सर्वपितृ अमावस्या पर लगा उज्जैन में तर्पण करने वालों का मेला


त्रिवेणी संगम सहित अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान


उज्जैन। श्राद्ध पक्ष में आज बीस साल बाद सर्वपितृ और शनिश्चरी अमावस्या का संयोग बना है। आज देश-विदेश से हजारों लोग उज्जैन शिप्रा तटस्थित त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए पहुचे,संगम तट पर आधी रात से स्नान शुरू हो गया । महाकाल की नगरी उज्जयिनी के तीन पितृ तर्पण स्थल गया कोटा ,सिद्धवट और रामघट पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजो की आत्म शांति के लिए पहुंचे और तर्पण,पिंडदान किया।महाकाल मंदिर पर इस दौरान सबसे अधिक दर्शनार्थीयो की भीड़ देखी गई। यात्रियों ने शिप्रा स्नान,देवदर्शन कर दानपुण्य किया। रामघाट, सिद्धवट व गया कोठा पर पितृकर्म आर्मी एयर डिफेंस कोर को करने वालों का तांता लगा रहा ।पितृ पक्ष की शुरुआत में जो लोग अपने पितरों के निमित्त तीर्थ श्राद्ध व तर्पण, दान पिंड नहीं कर पाए हैं, वे आज उज्जैन पहुचे ओर शिप्रा स्नान कर अपने पूर्वजो का पिंडदान तर्पण किया । आजसिद्धवट औरगया कोटा पर दूधचढ़ाने वालो की लम्बी कतारे देखी गई। इधर इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। सर्वपितृ और शनिश्चरी अमावस्या के विशेष संयोग पर आज धार्मिक नगरी में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुचकर अपने पितरों की शांति के लिए स्नान ,तर्पण ,पिंडदान ,कर भगवान का दुग्ध अभिषेक किया।


https://www.youtube.com/watch?v=RMtBZevX-ls&feature=youtu.be